सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आयकर अधिकारी कैसे बने


आयकर अधिकारी कैसे बने? इसके बारे में सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। income tax officer kaise bane

income tax officer kaise bane  आज की इस भागदौर भरी इस जिंदगी में हर कोई सपना देखता है और उसे पूरा करने जुटा रहता है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है कोई इंजीनियर बनना चाहता है कोई बिजनेसमैन बनना चाहता है तो कोई पायलट तो कोई एक्टर तो क्रेटर ऐसे ही कुछ लोगो का सपना आयकर अधिकारी बनने का होता है और इस सपने को पूरा के लिए पूरी मेहनत और डेडिकेशन करने की जरूरत पड़ती है तब जाकर यह सपना पूरा हो पाता है।

अगर आप भी आयकर अधिकारी बनना चाहते तो आपके इससे बनने की सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। अगर नहीं है कोई बात नहीं में आज आपको बताने बाला हूँ कि आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको क्या – क्या करना पड़ेगा। ताकि आप अपने इस सपने को पूरा कर सके। तो चलिए सबसे आपको जाना होगा। income tax kya hota hai.

अनुक्रम  दिखाएँ 

आयकर क्या होता है? Income tax kya hota.

आयकर (income tax) यह वह कर (Tax) होता है जो डारेक्ट कर (tax) की कैटागिरी में आने बाला कर (tax) होता है  जो कि हमारी आय पर लगाया जाता है और यह सरकार का इम्पोर्टेन्ट इनकम सोर्स है। जिसमे हमारी आय पर हर साल लगाया जाता है जिसमे हमें हर साल अपनी इनकम में से केंद्र सरकार (central government) को देना होता है। ताकि सरकारी कामो को करने के लिए जो भी खर्चे होते है उनको पूरा किया जा सके।

अब आपको पता लग गया होगा की आयकर क्या होता है अब बात आती है आयकर अधिकारी का क्या काम होता है

आयकर अधिकारी कोन होता है income tax officer kaise bane

भारत में (Central Board Direct Taxes) (CBDT) का एक विभाग (Department) होता है जिसमे एक अधिकारी (Officer) आयकर अधिकारी (Income Tax Office) (ITO) होता है। इस विभाग में आय को लेकर कठिनाईयों (Problems) को ठीक (solve) करता है।

आयकर अधिकारी यह काम होता है कि आय के दोषियों (Defaulters) को पकड़े और और उन्हें सूचना (Notice) भेजे ताकि वह अपना कर (TAX) भरे। इस पद (Post) पर बने रहना इतना आसान नहीं होता है। इस काम को करने के लिए बेहद चालक और तेज़ दिमाग बाला होना चाहिए क्योंकि। दोषियों को हैंडल कर सके।

आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane.

अगर आप आयकर अधिकारी बनना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है आपके पास किसी भी विषय से ग्रैजुएशन की  डिग्री होना अनिवार्य है। इसके बिना आप (SSC) का (CGL EXAM) देने के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। और आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको (SSC) का (CGL EXAM) पास करना अनिवार्य होता है।

आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको उम्र सबसे कम 18 साल और सबसे ज्यादा उम्र 28 साल होनी चाहिए। इसमें ST/SC वर्ग के लोगों को 5 साल की छूट दी गयी है। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की और PWD के उमीदवारो को 10 साल की छूट दी गयी है।

आयकर अधिकारी की परीक्षा। Income Tax Officer Exam.

आयकर अधिकारी बनने के लिए आपको परीक्षा पास करनी होती है जो कि (SSC) द्बारा (CGL EXAM) का आयोजन किया जाता है। SSC द्बारा हर साल आयकर अधिकारी बनने के लिए आवेदन निकले जाते है। (SSC) की परीक्षा दो चरणों में ली जाती है और इन दोनों चरणों की परीक्षाओ को पास करने करने बाद आप आयकर अधिकरी बन सकते है।

पहला चरण –

दोस्तों पहले चरण की की परीक्षा में जितने भी SSC की पीरक्षा के लिए आवेदन किया होता है उन सभी को बुलाया जाता है। उनसे Objective तरह के प्र्शन पूछे जाते है। और इन प्रशनो को पूरा करने के लिए सिर्फ 2 घंटे का टाइम दिया जाता है।

Exam Syllabus:-

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य ज्ञान  (भाग A)1001002 घंटे
गणित (भाग B)1001002 घंटे

दूसरा चरण –

यह आयकर बनने का दूसरा चरण है इसमें केबल वही उमीदवाद आ सकते है जिन्होंने पहले चरण के पेपर को पास किया होता है। इस दूसरे चरण में 4 पेपर का आयोजन किया जाता है।

Exam Syllabus:-

विषयअंकसमय
सामान्य अध्ययन2003 घंटे
अंग्रेजी1002 घंटे 20 मिनट
अंक गणित2004 घंटे
भाषा1002 घंटे 40 मिनट
संचार कौशल और लेखन2002 घंटे 20 मिनट
 दस्तावेज सत्यापन document verification.

दोस्तों इन दोनों चरणों के पेपर को पूरा करने के बाद उमीदवार को दस्तावेज सहित बुलाया जाता है उसमे उमीदवाद का शारीरक प्रक्षिक्षण और दिम्माग को टेस्ट किया जाता है की वह कोई दिमाग रूप से कमजोर तो नहीं है। फिर उसके बाद मेरिट लिस्ट निकली जाती है। जिसमे उम्मीद बार कर प्रदर्शन क हिसाब पर रैंकिंग दी जाती है। और जिस उमीद्बार का नाम मेरिट लिस्ट में होता है वह उमीदवार को आयकर अधिकारी (Income Tax Officer) बनाया जाता है।

आयकर अधिकारी की तख्वा कितनी होती है ? income tax officer ki salary kitni hoti hai.

दोस्तों आयकर अधिकारी की तख्वा उसके payscale के हिसाब से दी जाती है। वैसे तो आयकर अधिकरी की तख्वा 40000 रूपये तक हो सकती है। और यह निर्भर करता है उसकी नौकरी कोन से एरिया में दी गयी है और उसका पद कोन सा है। चलिए अब बात करते है payscale के बारे में।-

  1. पे स्केले (Pay scale) = 9300-34800 Rupees.
  2. ग्रेड पे (Grad pay) = 4600 Rupees.
  3. प्रारंभिक वेतन (Initial pay) = 9300 Rupees.
  4. कुल वेतन (Total Pay)= 13900 Rupees.
आपकी राय

आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. दोस्तों यह था मेरा आर्टिकल आपको कैसे लगा मुझे यह कमेंट करके जरूर बताये। और अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करे ताकि उन्हें भी पता लग सकते की आयकर अधिकारी कैसे बने? income tax officer kaise bane. और अगर मेरे इस आर्टिकल में कुछ कमी रह गयी हो या फिर कुछ गलत जानकरी दी गयी हो तो भी आप कमेंट कर सकते है

Categor

मेरा नाम वनिता कासनियां पंजाब है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं टेक्नोलोजी से संबंधित जानकारियां शेयर करती हूं।


टिप्पणियाँ

  1. #राम_लक्ष्मण_जानकी_जय_बोलो_हनुमान_की
    जय श्री माता दी 🙏🙏❤️

    ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️
    दरबार के सभी
    🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की
    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱
    ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜
    ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️
    ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️
    ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜

    ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻

    🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
    #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!

    #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां

    #देवी_______सी_______होती...!!!

    🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

    महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩

    🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹

    #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त
    शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग.

    #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी.

    #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स)
    अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51

    #राम_नवमी_शुभ_योग:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी.

    #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13

    #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13

    #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन

    #रवि_योग_पूरे_दिन

    गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है।

    #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है.
    रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है.

    ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻

    @everyone

    🙏🙏❤️

    जवाब देंहटाएं
  2. #राम_लक्ष्मण_जानकी_जय_बोलो_हनुमान_की
    जय श्री माता दी 🙏🙏❤️

    ‼️🔱༺꧁ #जय_मां_ #महागौरी ꧂༻🔱‼️
    दरबार के सभी
    🔱🎪 प्रभु भक्तों को दुर्गा अष्टमी की
    🔱🎪 हार्दिक शुभकामनाएं🎪🔱
    ⚜▬▬▬▬▬▬॥🕉॥▬▬▬▬▬▬⚜
    ‼️या देवी सर्वभू‍तेषु मां महागौरी रूपेण संस्थिता‼️
    ‼️नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‼️
    ⚜▬▬▬▬▬▬॥🐯॥▬▬▬▬▬▬⚜

    ༺꧁ #ॐ_देवी_ #महागौरी_नमः꧂༻

    🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
    #काश_हर_सुबह___ #नवरात्र_सी___होती...!!

    #हर___किसी___की___नज़र___मे___बेटियां

    #देवी_______सी_______होती...!!!

    🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

    महागौरी पूजा दुर्गा अष्टमी एवम् कन्या पूजन कि ढेरों शुभकामनाएं माता रानी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। 🙏🌺🔱🚩

    🌹🙏 #जय_माता_दी 🙏🏻🌹

    #राम_नवमी_30_मार्च_2023_को_है:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग, उपाय, राम नवमी पर बन रहे हैं 5 अति दुर्लभ योग, जानें डेट, पूजा का मुहूर्त
    शास्त्रों के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ये चैत्र नवरात्रि का नौवां और आखिरी दिन होता है. इस दिन राम मंदिर श्रीराम का भव्य श्रृंगार होता है. रामलला के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा की जाती है और ढोल नगाड़े बजाए जाते हैं. इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. आइए जानते हैं राम नवमी पर पूजा का मुहूर्त और शुभ योग.

    #राम_नवमी_शुभ_मुहूर्त:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09 बजकर 07 मिनट पर आरंभ हो रही है. नवमी तिथि की समाप्ति 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी.

    #राम_लला_की_पूजा_का_मुहूर्त:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    सुबह 11:17 - दोपहर 01:46 (अवधि 02 घण्टे 28 मिनट्स)
    अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12.01 - दोपहर 12.51

    #राम_नवमी_शुभ_योग:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    राम नवमी पर इस बार 5 शुभ योग गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरुवार का संयोग बन रहा है. राम नवमी के दिन इन पांचों योग के होने से श्रीराम की पूजा का शीघ्र फल मिलेगा साथ ही इस दिन किए तमाम कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होगी.

    #गुरु पुष्य योग:- 30 मार्च 10.59 - 31 मार्च सुबह 06.13

    #अमृत_सिद्धि_योग:- 30 मार्च, 10.59 - 31 मार्च,सुबह 06.13

    #सर्वार्थ_सिद्धि_योग_पूरे_दिन

    #रवि_योग_पूरे_दिन

    गुरुवार श्रीराम भगवान विष्णु के 7वें अवतार हैं और गुरुवार का दिन विष्णु जी को अति प्रिय है. ऐसे में राम जन्मोत्सव गुरुवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है।

    #राम_नवमी_के_दिन_क्या_करें:-
    🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
    राम नवमी के दिन शुभ मुहूर्त में नभगवान श्रीराम का केसर युक्त दूध से अभिषेक करें. फिर घर में रामायण का पाठ करें. कहते हैं जहां रामायण पाठ होता है वहां श्रीराम और हनुमान जी वास रहता है. इससे घर में खुशहाली आती है. धन वैभव की वृद्धि होती है.
    रामनवमी के दिन एक कटोरी में गंगा जल राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का जाप 108 बार करें. अब घर के हर कोने-छत पर इसका छिड़काव करें. मान्यता है इससे घर का वास्तु दोष दूर होता है, टोने-टोटके का असर नहीं रहता है.

    ____________(((((#Vnita)))))_______🔻🔺🔻🔺🔻

    @everyone

    🙏🙏❤️

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜*(को लै गयो लाली की चुनरी)* By वनिता कासनियां पंजाब *🌳बाबा श्री माधव दास जी बरसाने में श्री किशोरी जी के दर्शन के लिए मंदिर की सीढ़ियों से चढ़ते हुए मन ही मन किशोरी जी से प्रार्थना कर रहे हैं....*.*🦚कि हे किशोरी जी मुझे प्रसाद में आपकी वह चुन्नी मिल जाए जिसे आप ओढ़े हुए हो तो मैं धन्य हो जाऊं...*.*🦚और आज ऐसा संयोग बना किशोरी जी की कृपा से पुजारी जी की मन में आया और उन्होंने चलते समय बाबा को श्री किशोरी जी की चुन्नी प्रसाद में दे दी...*.*🦚प्रसाद में चुन्नी को पाकर श्री किशोरी जी की कृपा का अनुभव करके बाबा की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा और सीढ़ियों से नीचे उतरने के पश्चात आनंद मध्य लगभग नृत्य करते हुए माधवदास बाबा जैसे ही सड़क की ओर चले...*.*🦚तो आठ वर्ष का एक सांवला सलौना बालक, जिसके घुंघराले बाल और मधुर मुस्कान थी। बाबा के पास आकर बोला-*.*🦚बाबा ! जे चुन्नी मोकूँ दे दे। बाबा बालक की ओर निहारते बोले- लाला बाजार ते दूसरो ले लै। मैं तोकूँ रुपया दे रहौ हूं। ऐसा कहिकै बाबा ने एक रुपया निकारि कै दियौ।*.*🦚बालक ने कहा -बाबा ! मोकूँ पैसा नाय चाहिए। मोकूँ तो जेई चुनरी चाहिए।* .*🦚बाबा बोले- ये चुनरी श्री जी की प्रसादी है। भैया मैं जाय चुन्नी तो नाय दूंगौ। ऐसो कहिकै बाबा ने चुन्नी को अपने हृदय से लगा लिया और आगे चल दिए।*.*🦚थोड़ी दूर ही गए होंगे कि इतने में ही पीछे ते बालक दौड़तो भयो आयौ और बाबा के कंधे पै ते चुन्नी खींच कै भाग गयौ।* .*🦚बाबा कहते रह गए -अरे ! मेरी बात तो सुनौ लेकिन वह कहां सुनने वाला था। बाबा ठगे हुए से खड़े विचार करते ही करते रह गए कि बालक कौनथा। जो इस प्रकार चुन्नी खींच कर ले गया ।*.*🦚चुन्नी कि इस प्रकार चले जाने से बाबा उदासी में श्री धाम वृंदावन लौट आए।*.*🦚शाम को बाबा श्री बिहारी जी के दर्शन के लिए आए तो देखा आज श्रीबिहारीजी के परम आश्चर्यमय दर्शन हो रहे हैं।*.*🦚जो चुनरी श्रीजी के मंदिर में से बाबा को प्रसादी रूप से प्राप्त हुई थी और बरसाने में सांवला बालक छीनकर भाग गया था। वही चुनरी श्री बिहारी जी धारण किए हुए मंद मंद मुस्कुरा रहे थे।*.*🦚बाबा माधवदास जी महाराज प्रसंनता से भर कर बोले -अच्छा ! तो वह ठग बालक आप ही थे। अरे कुछ देर तो मेरे पास श्रीजी की प्रसादी चुनरी को रहने दिया होता।।**🦚बिहारी जी अपने भक्तो से इसी प्रकार लीला करते हैं, ठाकुर जी अपने भक्तो पर कृपा करें।**श्री कुंज बिहारी श्री हरिदास 🙏*♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और एक खूबसूरत सी कहानी से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम

🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜 *(को लै गयो लाली  की चुनरी)* By वनिता कासनियां पंजाब *🌳बाबा श्री माधव दास जी बरसाने में श्री किशोरी जी के दर्शन के लिए मंदिर की सीढ़ियों से चढ़ते हुए मन ही मन किशोरी जी से प्रार्थना कर रहे हैं....* . *🦚कि हे किशोरी जी मुझे प्रसाद में आपकी वह चुन्नी मिल जाए जिसे आप ओढ़े हुए हो तो मैं धन्य हो जाऊं...* . *🦚और आज ऐसा संयोग बना किशोरी जी की कृपा से पुजारी जी की मन में आया और उन्होंने चलते समय बाबा को श्री किशोरी जी की चुन्नी प्रसाद में दे दी...* . *🦚प्रसाद में चुन्नी को पाकर श्री किशोरी जी की कृपा का अनुभव करके बाबा की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा और सीढ़ियों से नीचे उतरने के पश्चात आनंद मध्य लगभग नृत्य करते हुए माधवदास बाबा जैसे ही सड़क की ओर चले...* . *🦚तो आठ वर्ष का एक सांवला सलौना बालक, जिसके घुंघराले बाल और मधुर मुस्कान थी। बाबा के पास आकर बोला-* . *🦚बाबा ! जे चुन्नी मोकूँ दे दे। बाबा बालक की ओर निहारते बोले- लाला बाजार ते दूसरो ले लै। मैं तोकूँ रुपया दे रहौ हूं। ऐसा कहिकै बाबा ने एक रुपया निकारि कै दियौ।* . *🦚बालक ने कहा -बाबा ! मोकूँ पैसा नाय चाहिए। मोकूँ...