Free blogger me GOOGLE WEB STORIES KAISE BANAYE | गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं By वनिता कासनियां पंजाब !! Free blogger me Google Web Stories Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग मे गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं, Mobile Se Google Web Stories Kaise Banaye, Google Web Stories क्या है (Google Web Stories Kya Hai), Web Stories के क्या फायदे है, Google Web Stories बनाने के लिए उपलब्ध Plugin, Google Web stories पर ट्रैफिक कैसे आता है?क्या दोस्तों आपलोगों को भी गूगल पर भी स्टोरी बनाने में समस्या हो रही है तो एकदम सही पोस्ट पर आए हुए हैं आज के इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि “गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं” (Google Web Stories Kaise Banaye) इसी के बारे में हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि गूगल दिन-ब-दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाते रहते हैं, Users को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए। हम बात कर रहे हैं Google Web Stories के बारे में गूगल वेब स्टोरी को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था लेकिन उस समय वेब स्टोरी का फीचर्स एडवांस नहीं था।बाद में गूगल वेब स्टोरी को अपडेट करके एडवांस फीचर्स लाये गये। जोकि अभी के समय पर गूगल ने वेब स्टोरी को प्रमोट कर रहे हैं यानी कि गूगल वेब स्टोरी को डिस्कवर फीचर्स में भेज रहे हैं, जिससे कि लोगों की ट्रैफिक बढ़ रही है इसके साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।Table of Contentsगूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye)गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi)खुद का एक्सपीरियंस (own experience) :-Makestories का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use Makestories)Makestories कैसे बनाएं? (How to Make Makestories)Conclusion (निष्कर्ष) :-गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (GOOGLE WEB STORIES KAISE BANAYE)इस लेख में गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye) एकदम Basic से Advance तक विस्तार पूर्वक बताए गए हैं। Step By Step Complete Guide.सबसे पहले अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में Log in होना है उसके बाद बाये साइड में Plugins का एक Option देखने को मिलेगा। उस पर Click करना है उसके बाद Add New पर क्लिक करना है। इसके बाद एक Search Box देखने को मिलेगा वहां पर Type करना है Google Web Stories उसके बाद सर्च कर देना है। आपके सामने ये Plugins आ जाएगा फिर इसे Install करने के बाद Activate कर लेना है।Wordpress Dashboard में Log in होना है अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में फिर से आ जाना है उसके बाद Web Story Plugin पर क्लिक करना है इसके बाद वह भी Stories Section में ही नीचे पर एक Setting का Options देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।Web Story Plugin पर क्लिक करना हैSetting पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। वहां पर कुछ सेटिंग देखने को मिलेगा। सबसे पहले Google Analytics कि Tracking ID मांगी जाएगी उसे डालना है यह ट्रैकिंग आईडी आपके गूगल analytics में मिल जाएंगेSetting पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।ऊपर में फोटो पर दूसरे Aero के द्वारा दर्शाए गए हैं वहां पर Publish Logo Upload करना है, उस Logo का Size कम से कम 96×96 pixels और Aspect Ratio 1:1 होना चाहिए।अगर आपलोगों का वेबसाइट Google AdSense या किसी दूसरे Network के द्बारा Monetize है तो वहां पर तीसरे Aero के माध्यम दिखाए गए हैं। यहां पर Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।Monetization वाले सेक्शन में Publisher ID और Slot ID डालनी है। यहां पर एक ध्यान देने वाली बात है कि आप किस Ads Network का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Google Ads और Google Ads Manager जो इस्तेमाल करते हैं वह हिसाब से आपको आईडी भरना है।Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं। Monetization वाले सेक्शन में Publisher ID और Slot ID डालनी है। यह सभी सेटिंग हो जाने के बाद फिर से WordPress Dashboard में जाकर Stories पर क्लिक कर Dashboard में जाना है उसके बाद Create a story पे Click कर Stories बनाना है।अगर आपलोग अपना गूगल Web Stories बनाना चाहते हैं तो create a story पर क्लिक कर बना सकते हैं अगर चाहते हैं कि रेडीमेड स्टोरी बनाना है तो explore template पर क्लिक कर आसानी से बना सकते हैं।गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi)अपने वेबसाइट का WordPress Dashboard Open करने के बाद Stories में क्लिक करना है, उसके बाद Dashboard पर जाकर Create New Story पर क्लिक करना है। गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi) के बारे में बताएं हैं, जोकि कई फीचर्स दिए हुए हैं।MediaMedia के Option से अपने Website में Copyright free Images, Video किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड करके आपलोड कर सकते हैं। Google Web Stories बनाने के लिए या अपने वेबसाइट पर अपलोड किए गए Image ओर Video को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।Media के Option से अपने Website में Copyright free Images, Video किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड करके आपलोड कर सकते हैं। Google Web Stories बनाने के लिए या अपने वेबसाइट पर अपलोड किए गए Image ओर Video को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।Third Party MediaMedia के Right Side में आपको एक Option देखने को मिलेगा Third Party Media यहां पर क्लिक करने के बाद एक डैशबोर्ड में ही आपलोगों को बहुत सारे फोटो एवं वीडियो मिल जाएंगे कॉपीराइट फ्री जोकि गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह सारे फोटो एवं वीडियो लिए गए हैं Unsplash वेबसाइट से बिल्कुल मुफ्त है।TextText पर Click करके Media या Third Party Media से लिए गए फोटो एवं वीडियो के ऊपर Web Stories में Text लगा सकते हैं। जिस प्रकार हमलोग WordPress में जब आर्टिकल पोस्ट करते समय Heading (H1, H2, H3) और Paragraph का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार यहां पर भी कर सकते हैं।Shapes & StickersShapes & Stickers में क्लिक कर अच्छे-अच्छे Shapes एवं Stickers कई सारे मिल जाएंगे जोकि इन सब का Use कर एक अच्छे Professional Web Stories बना सकते हैं।Page TemplatesPage Templates यहां पर आपलोगों को एक रेडीमेड टेंप्लेट बनाए हुए मिलेंगे। इन सब का इस्तेमाल करके अपने वेब स्टोरी बनाने के लिए कर सकते हैं। जोकि Page Templates में कम समय पर आसानी से बना सकते हैं।Change Background ColorsPage के दाएं साइड में कुछ Menu देखने को मिलेंगे वहां से अपने गूगल वेब स्टोरी को यूनिक बना सकते हैं। Change Background Colors यहां से गूगल वेब स्टोरी बनाते समय गूगल वेब स्टोरी का कलर बदल सकते हैं। और अट्रैक्टिव कर सकते हैं।Insert Background MediaInsert Background Media पर क्लिक कर कोई भी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।New PagesNew Pages यहां से New Page Add कर सकते हैं एक + (Plus) वाला आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर नए पेज जोड़ सकते हैं Google Web Stories बनाने के लिए कम से कम 4 पेज और ज्यादा से ज्यादा 30 पेज तक Web Stories बना सकते हैं।AnimationAnimation से अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट का इस्तेमाल कर Web Stories को Attractive बना सकते हैं।खुद का एक्सपीरियंस (own experience) :- मैं आपलोगों को खुद का एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हैं, जोकि यह पोस्ट लिखने से पहले मैंने फ्री ब्लॉग में भी गूगल वेब स्टोरी का काम किया जोकि 6 पेज का Slides बना कर भी Google Discover में ला सकते हैं। लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि कम से कम 10 पेज से ज्यादा बनाएये। अगर आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस अप्रूवल है तो एड्स भी देखने को मिलेगा जिससे कि आप पैसा भी कमा सकते हैं।
GOOGLE WEB STORIES KAISE BANAYE | गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं
Free blogger me Google Web Stories Kaise Banaye | फ्री ब्लॉग मे गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं, Mobile Se Google Web Stories Kaise Banaye, Google Web Stories क्या है (Google Web Stories Kya Hai), Web Stories के क्या फायदे है, Google Web Stories बनाने के लिए उपलब्ध Plugin, Google Web stories पर ट्रैफिक कैसे आता है?
क्या दोस्तों आपलोगों को भी गूगल पर भी स्टोरी बनाने में समस्या हो रही है तो एकदम सही पोस्ट पर आए हुए हैं आज के इस लेख के माध्यम से हम बताने वाले हैं कि “गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं” (Google Web Stories Kaise Banaye) इसी के बारे में हम विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
जैसे की हम सभी लोग जानते हैं कि गूगल दिन-ब-दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाते रहते हैं, Users को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए। हम बात कर रहे हैं Google Web Stories के बारे में गूगल वेब स्टोरी को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था लेकिन उस समय वेब स्टोरी का फीचर्स एडवांस नहीं था।
बाद में गूगल वेब स्टोरी को अपडेट करके एडवांस फीचर्स लाये गये। जोकि अभी के समय पर गूगल ने वेब स्टोरी को प्रमोट कर रहे हैं यानी कि गूगल वेब स्टोरी को डिस्कवर फीचर्स में भेज रहे हैं, जिससे कि लोगों की ट्रैफिक बढ़ रही है इसके साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं।
गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (GOOGLE WEB STORIES KAISE BANAYE)
इस लेख में गूगल वेब स्टोरी कैसे बनाएं (Google Web Stories Kaise Banaye) एकदम Basic से Advance तक विस्तार पूर्वक बताए गए हैं। Step By Step Complete Guide.
सबसे पहले अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में Log in होना है उसके बाद बाये साइड में Plugins का एक Option देखने को मिलेगा। उस पर Click करना है उसके बाद Add New पर क्लिक करना है। इसके बाद एक Search Box देखने को मिलेगा वहां पर Type करना है Google Web Stories उसके बाद सर्च कर देना है। आपके सामने ये Plugins आ जाएगा फिर इसे Install करने के बाद Activate कर लेना है।
अपने वेबसाइट के WordPress Dashboard में फिर से आ जाना है उसके बाद Web Story Plugin पर क्लिक करना है इसके बाद वह भी Stories Section में ही नीचे पर एक Setting का Options देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Setting पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा। वहां पर कुछ सेटिंग देखने को मिलेगा। सबसे पहले Google Analytics कि Tracking ID मांगी जाएगी उसे डालना है यह ट्रैकिंग आईडी आपके गूगल analytics में मिल जाएंगे
ऊपर में फोटो पर दूसरे Aero के द्वारा दर्शाए गए हैं वहां पर Publish Logo Upload करना है, उस Logo का Size कम से कम 96×96 pixels और Aspect Ratio 1:1 होना चाहिए।
अगर आपलोगों का वेबसाइट Google AdSense या किसी दूसरे Network के द्बारा Monetize है तो वहां पर तीसरे Aero के माध्यम दिखाए गए हैं। यहां पर Ads लगाकर पैसे भी कमा सकते हैं।Monetization वाले सेक्शन में Publisher ID और Slot ID डालनी है। यहां पर एक ध्यान देने वाली बात है कि आप किस Ads Network का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Google Ads और Google Ads Manager जो इस्तेमाल करते हैं वह हिसाब से आपको आईडी भरना है।
यह सभी सेटिंग हो जाने के बाद फिर से WordPress Dashboard में जाकर Stories पर क्लिक कर Dashboard में जाना है उसके बाद Create a story पे Click कर Stories बनाना है।
अगर आपलोग अपना गूगल Web Stories बनाना चाहते हैं तो create a story पर क्लिक कर बना सकते हैं अगर चाहते हैं कि रेडीमेड स्टोरी बनाना है तो explore template पर क्लिक कर आसानी से बना सकते हैं।
गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi)
अपने वेबसाइट का WordPress Dashboard Open करने के बाद Stories में क्लिक करना है, उसके बाद Dashboard पर जाकर Create New Story पर क्लिक करना है।
गूगल वेब स्टोरी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स (Web Stories Some Important Features In Hindi) के बारे में बताएं हैं, जोकि कई फीचर्स दिए हुए हैं।
- Media
Media के Option से अपने Website में Copyright free Images, Video किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड करके आपलोड कर सकते हैं। Google Web Stories बनाने के लिए या अपने वेबसाइट पर अपलोड किए गए Image ओर Video को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Media के Option से अपने Website में Copyright free Images, Video किसी दूसरे वेबसाइट से डाउनलोड करके आपलोड कर सकते हैं। Google Web Stories बनाने के लिए या अपने वेबसाइट पर अपलोड किए गए Image ओर Video को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Third Party Media
Media के Right Side में आपको एक Option देखने को मिलेगा Third Party Media यहां पर क्लिक करने के बाद एक डैशबोर्ड में ही आपलोगों को बहुत सारे फोटो एवं वीडियो मिल जाएंगे कॉपीराइट फ्री जोकि गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं यह सारे फोटो एवं वीडियो लिए गए हैं Unsplash वेबसाइट से बिल्कुल मुफ्त है।
- Text
Text पर Click करके Media या Third Party Media से लिए गए फोटो एवं वीडियो के ऊपर Web Stories में Text लगा सकते हैं। जिस प्रकार हमलोग WordPress में जब आर्टिकल पोस्ट करते समय Heading (H1, H2, H3) और Paragraph का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार यहां पर भी कर सकते हैं।
- Shapes & Stickers
Shapes & Stickers में क्लिक कर अच्छे-अच्छे Shapes एवं Stickers कई सारे मिल जाएंगे जोकि इन सब का Use कर एक अच्छे Professional Web Stories बना सकते हैं।
- Page Templates
Page Templates यहां पर आपलोगों को एक रेडीमेड टेंप्लेट बनाए हुए मिलेंगे। इन सब का इस्तेमाल करके अपने वेब स्टोरी बनाने के लिए कर सकते हैं। जोकि Page Templates में कम समय पर आसानी से बना सकते हैं।
- Change Background Colors
Page के दाएं साइड में कुछ Menu देखने को मिलेंगे वहां से अपने गूगल वेब स्टोरी को यूनिक बना सकते हैं। Change Background Colors यहां से गूगल वेब स्टोरी बनाते समय गूगल वेब स्टोरी का कलर बदल सकते हैं। और अट्रैक्टिव कर सकते हैं।
- Insert Background Media
Insert Background Media पर क्लिक कर कोई भी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- New Pages
New Pages यहां से New Page Add कर सकते हैं एक + (Plus) वाला आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कर नए पेज जोड़ सकते हैं Google Web Stories बनाने के लिए कम से कम 4 पेज और ज्यादा से ज्यादा 30 पेज तक Web Stories बना सकते हैं।
- Animation
Animation से अलग-अलग प्रकार के इफेक्ट का इस्तेमाल कर Web Stories को Attractive बना सकते हैं।
खुद का एक्सपीरियंस (own experience) :-
मैं आपलोगों को खुद का एक्सपीरियंस शेयर करने वाले हैं, जोकि यह पोस्ट लिखने से पहले मैंने फ्री ब्लॉग में भी गूगल वेब स्टोरी का काम किया जोकि 6 पेज का Slides बना कर भी Google Discover में ला सकते हैं। लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि कम से कम 10 पेज से ज्यादा बनाएये। अगर आपकी वेबसाइट गूगल ऐडसेंस अप्रूवल है तो एड्स भी देखने को मिलेगा जिससे कि आप पैसा भी कमा सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें