सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्यार में इतना दर्द किसी को ना मिलेनमस्ते दोस्तों आज मै एक बार फिर आप के बीच लेकर आई हूँ एक बेहद ही प्यारी लव स्टोरी तो इसे कृपया पूरा पढ़े और कैसी लगी ये Sad love story in Hindi जरुर बताये,ये कहानी एक ऐसे लड़के की जिसे उसके प्यार में दो बार इंकार मिला लेकिन आज भी शायद उस लड़की को भुला नहीं पाया तो आइये इसे मैं और आप साथ पढ़ते है और जानते है कि क्या है आदित्य और ख़ुशी की sad love story;आदित्य, पढ़ने में थोड़ा average और लड़कियों के मामले में थोडा कच्चा था उसकी मुलाकात 11th स्टैंडर्ड में ख़ुशी से हुई | ख़ुशी, पढ़ने में अच्छी और अपने Future के बारे में बहुत सोचने वाली लड़की थीधीरे-धीरे 11th ख़त्म होते-होते वो अच्छे दोस्त बन गए थे और 12th में आदित्य ने ख़ुशी से अपने प्यार का इजहार कर दिया लेकिन ख़ुशी ने इंकार करते हुए बड़े प्यार से उसे समझायाकि इससे हम दोनो की जिंदगी खराब हो जाएगी क्योंकि हम नाही क्लास में पढ़ाई कर पाएंगे और नाही घर पर, आदित्य को ख़ुशी की बात थोड़ी बुरी लगी लेकिन फिर उसे समझ में आ गया की ख़ुशी सही कह रही हैऔर उससे अपने Future और पढाई पर Focus करना शुरू कर दिया और अब आदित्य किसी भी लड़की से बात नहीं करता था यहाँ तक की ख़ुशी से भी नहीं क्योंकि उसे लगता था की वो जब भी ख़ुशी से बात करता हैतब उसे अच्छा नही लगता था क्योंकि कुछ दिन पहले तक ख़ुशी उसकी Crush थी और आज वो उसे रिजेक्ट कर चुकी थी और आदित्य इन सब बातों को नजर-अंदाज करते हुए अपने इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेहनत करके पूरे स्कूल में फर्स्ट आ गया।बाद में आदित्य दिल्ली के एक Collage से B.Tech करने लगा और वहां भी वो किसी लड़की से बात नहीं करता था क्योंकि ख़ुशी ने उससे जो भी बातें कही थी कही न कही उसके दिल में बैठ गयी थीऔर जब भी उससे कोई लड़की बात करने आती वो मुँह मोड़ लेता वो धीरे धीरे अपने पढाई में और भी अच्छा होता गया और आखिरी में आते-आते वो अपने Collage में भी टॉप 10 की लिस्ट में आ गयाऔर उसे collage से प्लेसमेंट भी मिल गयी और वो जॉब करने फिर से मुंबई चला गया मुंबई एक बहुत ही बड़ा शहर है जहां एक मोहल्ले के लोग दुसरे मोहल्ले वाले को नही जानते हैवही जब अदित्य Office गया तो उसे वहा खुशी दिखी लेकिन अब ख़ुशी के लिए उसके दिल में कोई जगह नहीं थी और इसीलिए वो हर बार ख़ुशी से छिपता रहता |इसलिए नहीं क्योंकि वो उससे नाराज था बल्कि इसलिए क्योंकि वो फिर से ख़ुशी की जिंदगी में नहीं आना चाहता था लेकिन वो कहते है न की भगवान की मर्जी के आगे किसी की नही चलती,एक दिन ऑफिस के कैटिंन में ख़ुशी ने आदित्य को देख लिया और उसके पास जाकर उससे बातें करने लगी, आदित्य के पास भी ख़ुशी से बात करने के आलावा और कोई विकल्प नहीं थादोनों के दिल में पिछले 4 सालों से जो भी दर्द था उन्होंने एक दूसरे को बताया और खूब सारी बातें की ख़ुशी ने उससे बिछड़ने के बाद अपने सफर के बारे में बताया और आदित्य से उसके बारे में पूछाजिसके बाद आदित्य को कही न कही लगने लगा था की ख़ुशी गलत नहीं थी और आदित्य को फिर से ख़ुशी से प्यार हो जाता है कुछ दिन बीतता है और दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो जाती हैऔर एक दिन अचानक आदित्य ख़ुशी से बात करते करते उससे अपने प्यार का इजहार कर देता है लेकिन ख़ुशी फिर इंकार कर देती है और जब आदित्य उससे इसकी वजह पूछता है तो वो बताती है कि उसकी शादी तय हो गयी हैऔर एक महीने बात वो ये जॉब छोड़ देगी। जब ये बात आदित्य को पता चली तो वो एक बार फिर टूट गया जिसके बाद वो अपने आप को संभाल नहीं पाया और एक चिठ्ठी ख़ुशी के लिए छोड़ कर चला गया और ख़ुशी उस ख़त को पढ़ती है जिसमे लिखा था--मै तुमसे बहुत प्यार करता हूँ लेकिन शायद तुम मेरी जिंदगी में नहीं हो इसीलिये तो मैंने तुम्हे दो-दो बार खोया है कोई भी इंसान इतना बदनसीब कैसे हो सकता है की अपने प्यार को दो बार खोये मै नही जानता कि मैं तुमसे दूर रह के जी पाउँगा की नहीं लेकिन अगर तुम्हे किसी और से शादी करते देख लूंगा तो पक्का जी नही पाउँगा इसलिये मै तुम्हे और इस शहर दोनों को छोड़ के जा रहा हूँ शायद तुम मुझे भूल जाओ लेकिन दूसरी बार मिलने के बाद मै तुम्हे कभी नहीं भूल पाउँगा, मै भगवन से प्रार्थना करूँगा की वो तुम्हे और तुम्हारे होने वाले पति को हमेश खुश रखे,ख़त पढ़ने के बाद ख़ुशी रोने लगी और आदित्य को बहुत ढूंढा पर वो कही भी नही मिला और बाद में खुशी ने अपने परिवार की ख़ुशी के लिए अभिषेक से शादी कर लीलेकिन ख़ुशी को आज भी ये बात हमेशा सताती रहती है की आदित्य कहा होगा किस हाल में होगा, यहाँ तक तो उसे ये भी नहीं पता कि आदित्य जिन्दा भी है या नहीं, एक तरफ ख़ुशी अंदर ही अंदर घुटती रहती हैलेकिन दूसरी तरफ वो एक परफेक्ट बहू, परफेक्ट पत्नी और परफेक्ट माँ भी है जिसे उसके परिवार वाले हमेशा प्यार करते है और हमेशा प्यार करते रहेंगे |हमे ये तो नही पता की ख़ुशी ने 12th स्टैंडर्ड में या जॉब टाइम पर आदित्य को ठुकरा के गलत किया या सही, लेकिन आदित्य ने ये साबित कर दिया की वो ख़ुशी से सच्चा प्यार करता था और इस बात का एहसास शायद अब ख़ुशी को भी हो चूका था और इसीलिए शायद आज तक ख़ुशी अपने आप को माफ़ नहीं कर पायी है।


प्यार में इतना दर्द किसी को ना मिले

नमस्ते दोस्तों आज मै एक बार फिर आप के बीच लेकर आई हूँ एक बेहद ही प्यारी लव स्टोरी तो इसे कृपया पूरा पढ़े और कैसी लगी ये Sad love story in Hindi जरुर बताये,

ये कहानी एक ऐसे लड़के की जिसे उसके प्यार में दो बार इंकार मिला लेकिन आज भी शायद उस लड़की को भुला नहीं पाया तो आइये इसे मैं और आप साथ पढ़ते है और जानते है कि क्या है आदित्य और ख़ुशी की sad love story;


आदित्य, पढ़ने में थोड़ा average और लड़कियों के मामले में थोडा कच्चा था उसकी मुलाकात 11th स्टैंडर्ड में ख़ुशी से हुई | ख़ुशी, पढ़ने में अच्छी और अपने Future के बारे में बहुत सोचने वाली लड़की थी

धीरे-धीरे 11th ख़त्म होते-होते वो अच्छे दोस्त बन गए थे और 12th में आदित्य ने ख़ुशी से अपने प्यार का इजहार कर दिया लेकिन ख़ुशी ने इंकार करते हुए बड़े प्यार से उसे समझाया

कि इससे हम दोनो की जिंदगी खराब हो जाएगी क्योंकि हम नाही क्लास में पढ़ाई कर पाएंगे और नाही घर पर, आदित्य को ख़ुशी की बात थोड़ी बुरी लगी लेकिन फिर उसे समझ में आ गया की ख़ुशी सही कह रही है

और उससे अपने Future और पढाई पर Focus करना शुरू कर दिया और अब आदित्य किसी भी लड़की से बात नहीं करता था यहाँ तक की ख़ुशी से भी नहीं क्योंकि उसे लगता था की वो जब भी ख़ुशी से बात करता है

तब उसे अच्छा नही लगता था क्योंकि कुछ दिन पहले तक ख़ुशी उसकी Crush थी और आज वो उसे रिजेक्ट कर चुकी थी और आदित्य इन सब बातों को नजर-अंदाज करते हुए अपने इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेहनत करके पूरे स्कूल में फर्स्ट आ गया।

बाद में आदित्य दिल्ली के एक Collage से B.Tech करने लगा और वहां भी वो किसी लड़की से बात नहीं करता था क्योंकि ख़ुशी ने उससे जो भी बातें कही थी कही न कही उसके दिल में बैठ गयी थी

और जब भी उससे कोई लड़की बात करने आती वो मुँह मोड़ लेता वो धीरे धीरे अपने पढाई में और भी अच्छा होता गया और आखिरी में आते-आते वो अपने Collage में भी टॉप 10 की लिस्ट में आ गया

और उसे collage से प्लेसमेंट भी मिल गयी और वो जॉब करने फिर से मुंबई चला गया मुंबई एक बहुत ही बड़ा शहर है जहां एक मोहल्ले के लोग दुसरे मोहल्ले वाले को नही जानते है

वही जब अदित्य Office गया तो उसे वहा खुशी दिखी लेकिन अब ख़ुशी के लिए उसके दिल में कोई जगह नहीं थी और इसीलिए वो हर बार ख़ुशी से छिपता रहता |

इसलिए नहीं क्योंकि वो उससे नाराज था बल्कि इसलिए क्योंकि वो फिर से ख़ुशी की जिंदगी में नहीं आना चाहता था लेकिन वो कहते है न की भगवान की मर्जी के आगे किसी की नही चलती,

एक दिन ऑफिस के कैटिंन में ख़ुशी ने आदित्य को देख लिया और उसके पास जाकर उससे बातें करने लगी, आदित्य के पास भी ख़ुशी से बात करने के आलावा और कोई विकल्प नहीं था

दोनों के दिल में पिछले 4 सालों से जो भी दर्द था उन्होंने एक दूसरे को बताया और खूब सारी बातें की ख़ुशी ने उससे बिछड़ने के बाद अपने सफर के बारे में बताया और आदित्य से उसके बारे में पूछा

जिसके बाद आदित्य को कही न कही लगने लगा था की ख़ुशी गलत नहीं थी और आदित्य को फिर से ख़ुशी से प्यार हो जाता है कुछ दिन बीतता है और दोनों की दोस्ती और भी गहरी हो जाती है

और एक दिन अचानक आदित्य ख़ुशी से बात करते करते उससे अपने प्यार का इजहार कर देता है लेकिन ख़ुशी फिर इंकार कर देती है और जब आदित्य उससे इसकी वजह पूछता है तो वो बताती है कि उसकी शादी तय हो गयी है

और एक महीने बात वो ये जॉब छोड़ देगी। जब ये बात आदित्य को पता चली तो वो एक बार फिर टूट गया जिसके बाद वो अपने आप को संभाल नहीं पाया और एक चिठ्ठी ख़ुशी के लिए छोड़ कर चला गया और ख़ुशी उस ख़त को पढ़ती है जिसमे लिखा था--

मै तुमसे बहुत प्यार करता हूँ लेकिन शायद तुम मेरी जिंदगी में नहीं हो इसीलिये तो मैंने तुम्हे दो-दो बार खोया है कोई भी इंसान इतना बदनसीब कैसे हो सकता है की अपने प्यार को दो बार खोये मै नही जानता कि मैं तुमसे दूर रह के जी पाउँगा की नहीं लेकिन अगर तुम्हे किसी और से शादी करते देख लूंगा तो पक्का जी नही पाउँगा इसलिये मै तुम्हे और इस शहर दोनों को छोड़ के जा रहा हूँ शायद तुम मुझे भूल जाओ लेकिन दूसरी बार मिलने के बाद मै तुम्हे कभी नहीं भूल पाउँगा, मै भगवन से प्रार्थना करूँगा की वो तुम्हे और तुम्हारे होने वाले पति को हमेश खुश रखे,

ख़त पढ़ने के बाद ख़ुशी रोने लगी और आदित्य को बहुत ढूंढा पर वो कही भी नही मिला और बाद में खुशी ने अपने परिवार की ख़ुशी के लिए अभिषेक से शादी कर ली

लेकिन ख़ुशी को आज भी ये बात हमेशा सताती रहती है की आदित्य कहा होगा किस हाल में होगा, यहाँ तक तो उसे ये भी नहीं पता कि आदित्य जिन्दा भी है या नहीं, एक तरफ ख़ुशी अंदर ही अंदर घुटती रहती है

लेकिन दूसरी तरफ वो एक परफेक्ट बहू, परफेक्ट पत्नी और परफेक्ट माँ भी है जिसे उसके परिवार वाले हमेशा प्यार करते है और हमेशा प्यार करते रहेंगे |

हमे ये तो नही पता की ख़ुशी ने 12th स्टैंडर्ड में या जॉब टाइम पर आदित्य को ठुकरा के गलत किया या सही, लेकिन आदित्य ने ये साबित कर दिया की वो ख़ुशी से सच्चा प्यार करता था और इस बात का एहसास शायद अब ख़ुशी को भी हो चूका था और इसीलिए शायद आज तक ख़ुशी अपने आप को माफ़ नहीं कर पायी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜*(को लै गयो लाली की चुनरी)* By वनिता कासनियां पंजाब *🌳बाबा श्री माधव दास जी बरसाने में श्री किशोरी जी के दर्शन के लिए मंदिर की सीढ़ियों से चढ़ते हुए मन ही मन किशोरी जी से प्रार्थना कर रहे हैं....*.*🦚कि हे किशोरी जी मुझे प्रसाद में आपकी वह चुन्नी मिल जाए जिसे आप ओढ़े हुए हो तो मैं धन्य हो जाऊं...*.*🦚और आज ऐसा संयोग बना किशोरी जी की कृपा से पुजारी जी की मन में आया और उन्होंने चलते समय बाबा को श्री किशोरी जी की चुन्नी प्रसाद में दे दी...*.*🦚प्रसाद में चुन्नी को पाकर श्री किशोरी जी की कृपा का अनुभव करके बाबा की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा और सीढ़ियों से नीचे उतरने के पश्चात आनंद मध्य लगभग नृत्य करते हुए माधवदास बाबा जैसे ही सड़क की ओर चले...*.*🦚तो आठ वर्ष का एक सांवला सलौना बालक, जिसके घुंघराले बाल और मधुर मुस्कान थी। बाबा के पास आकर बोला-*.*🦚बाबा ! जे चुन्नी मोकूँ दे दे। बाबा बालक की ओर निहारते बोले- लाला बाजार ते दूसरो ले लै। मैं तोकूँ रुपया दे रहौ हूं। ऐसा कहिकै बाबा ने एक रुपया निकारि कै दियौ।*.*🦚बालक ने कहा -बाबा ! मोकूँ पैसा नाय चाहिए। मोकूँ तो जेई चुनरी चाहिए।* .*🦚बाबा बोले- ये चुनरी श्री जी की प्रसादी है। भैया मैं जाय चुन्नी तो नाय दूंगौ। ऐसो कहिकै बाबा ने चुन्नी को अपने हृदय से लगा लिया और आगे चल दिए।*.*🦚थोड़ी दूर ही गए होंगे कि इतने में ही पीछे ते बालक दौड़तो भयो आयौ और बाबा के कंधे पै ते चुन्नी खींच कै भाग गयौ।* .*🦚बाबा कहते रह गए -अरे ! मेरी बात तो सुनौ लेकिन वह कहां सुनने वाला था। बाबा ठगे हुए से खड़े विचार करते ही करते रह गए कि बालक कौनथा। जो इस प्रकार चुन्नी खींच कर ले गया ।*.*🦚चुन्नी कि इस प्रकार चले जाने से बाबा उदासी में श्री धाम वृंदावन लौट आए।*.*🦚शाम को बाबा श्री बिहारी जी के दर्शन के लिए आए तो देखा आज श्रीबिहारीजी के परम आश्चर्यमय दर्शन हो रहे हैं।*.*🦚जो चुनरी श्रीजी के मंदिर में से बाबा को प्रसादी रूप से प्राप्त हुई थी और बरसाने में सांवला बालक छीनकर भाग गया था। वही चुनरी श्री बिहारी जी धारण किए हुए मंद मंद मुस्कुरा रहे थे।*.*🦚बाबा माधवदास जी महाराज प्रसंनता से भर कर बोले -अच्छा ! तो वह ठग बालक आप ही थे। अरे कुछ देर तो मेरे पास श्रीजी की प्रसादी चुनरी को रहने दिया होता।।**🦚बिहारी जी अपने भक्तो से इसी प्रकार लीला करते हैं, ठाकुर जी अपने भक्तो पर कृपा करें।**श्री कुंज बिहारी श्री हरिदास 🙏*♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और एक खूबसूरत सी कहानी से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम

🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜🦜 *(को लै गयो लाली  की चुनरी)* By वनिता कासनियां पंजाब *🌳बाबा श्री माधव दास जी बरसाने में श्री किशोरी जी के दर्शन के लिए मंदिर की सीढ़ियों से चढ़ते हुए मन ही मन किशोरी जी से प्रार्थना कर रहे हैं....* . *🦚कि हे किशोरी जी मुझे प्रसाद में आपकी वह चुन्नी मिल जाए जिसे आप ओढ़े हुए हो तो मैं धन्य हो जाऊं...* . *🦚और आज ऐसा संयोग बना किशोरी जी की कृपा से पुजारी जी की मन में आया और उन्होंने चलते समय बाबा को श्री किशोरी जी की चुन्नी प्रसाद में दे दी...* . *🦚प्रसाद में चुन्नी को पाकर श्री किशोरी जी की कृपा का अनुभव करके बाबा की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा और सीढ़ियों से नीचे उतरने के पश्चात आनंद मध्य लगभग नृत्य करते हुए माधवदास बाबा जैसे ही सड़क की ओर चले...* . *🦚तो आठ वर्ष का एक सांवला सलौना बालक, जिसके घुंघराले बाल और मधुर मुस्कान थी। बाबा के पास आकर बोला-* . *🦚बाबा ! जे चुन्नी मोकूँ दे दे। बाबा बालक की ओर निहारते बोले- लाला बाजार ते दूसरो ले लै। मैं तोकूँ रुपया दे रहौ हूं। ऐसा कहिकै बाबा ने एक रुपया निकारि कै दियौ।* . *🦚बालक ने कहा -बाबा ! मोकूँ पैसा नाय चाहिए। मोकूँ...